Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeईंटों की भरी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर युवक की मौत

ईंटों की भरी ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर युवक की मौत

ईटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली के नीचे कुचल कर युवक की मृत्यु हो गई है। 
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम गुढ़ा के पास ईंटे भरकर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर सोनू पुत्र बृजबिहारी राजपूत लगभग उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम महटौली थाना रामपुरा की मृत्यु हो गई। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम महटौली निवासी अर्पित पुत्र शिवकांत उर्फ गुड्डू तिवारी अपने महिंद्रा ट्रैक्टर से अजीतमल औरैया ईंटे भरने गया था , दोस्ती यारी का वास्ता देकर वह अपने साथ सोनू पुत्र बृजबिहारी राजपूत निवासी महटौली को भी साथ ले गया।  शुक्रवार की शाम समय लगभग 7:00 बजे जब वह ईट भरकर ट्रैक्टर से अपने घर वापस आ रहे थे उस समय अर्पित तिवारी ट्रैक्टर चला रहा था व सोनू पास में बोनट पर बैठा था उसी समय ग्राम गुढ़ा के पास ट्रैक्टर के बोनट से सोनू फिसल का नीचे गिर गया और ईंटों से लदी ट्राली के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसके पेट एवं जननांग बुरी तरह से कुचल गए । गंभीर अवस्था में घायल सोनू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया जहां डॉक्टर सचिन आर्या ने गंभीर हालत देखते हुए उसे उरई के लिए तत्काल रेफर कर दिया लेकिन जब तक घायल सोनू को अस्पताल से उरई ले जाने का प्रबंध होता उसके पहले ही रामपुरा में ही उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि मृतक सोनू अपने पिता का एकलौता पुत्र है और उसका विवाह गत तीन वर्ष पहले हुआ था उसकी एक पुत्री उम्र लगभग 2 वर्ष एवं एक पांच माह का नवजात शिशु है।  घटना की सूचना पाकर रामपुरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई व शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular