Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकस्बे में बड़े पैमाने पर बांटे गए कम्बल

कस्बे में बड़े पैमाने पर बांटे गए कम्बल

राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी रहे मुख्य अतिथि
मौदहा हमीरपुर। कस्बे में मौलाना सलीम जाफरी वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले गुरुवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने पहुंचकर निराश्रित लोगों को कंबल एवं स्वेटर वितरित किया, हालांकि मंत्री  इस कार्यक्रम में भी राजनीति करने से नहीं चूके तथा मौजूद निराश्रित लोगों के सामने ही विपक्ष पर निशाना साधना शुरू कर दिया और मौजूदा सरकार की उपलब्धियां तथा प्रदेश एवं केंद्र में विपक्ष की कमियां गिनाना नहीं भूले। इस दौरान कंबल पाने की चाहत में हजारों की तादाद में महिलाएं एवं पुरुष एकत्र हुए।
कस्बे के मकतब रहमानिया परिसर में गुरुवार को मौलाना सलीम जाफरी वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले कंबल एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री दानिश आजाद अंसारी तथा विशिष्ट अतिथ कमरुद्दीन जुगनू ने कस्बे के जरूरतमंद लोगों को कंबल व स्वेटर वितरित किए। हालांकि कार्यक्रम में अधिक भीड़ होने के चलते थोड़ी देर अफरा तफरी का माहौल हो गया लेकिन कमेटी ने बड़े ही सूझबूझ के साथ भीड़ को काबू में कर शालीनता के साथ मौजूद लोगों को कंबल वितरित कराया। कार्यक्रम के आयोजक निजामुद्दीन पावर ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह गरीबों, निराश्रितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular