बालश्रम के खिलाफ चलाया चैकिंग अभियान

0
113

ललितपुर। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5, बाल श्रम उन्मूलन रोकथाम व पुनर्वास अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के कुशल निर्देशन एवं एएसपी/ नोडल अधिकारी अनिल कुमार के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में थाना एंटी हयूमन ट्रैफिकिगं उ.नि. योगेन्द्र सिंह, म.का.सीता देवी व श्रम विभाग से कुलदीप गुप्ता, जिला प्रोबेशन से जयराम, चाईल्ड लाइन से रचना के साथ बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान में पिसनारी बाग, सदर बाजार, कटरा बाजार, नदीपुरा, धुराबाजार, पानी टंकी, नई बस्ती, नेहरुनगर आदि स्थानों पर एएचटीयू व श्रम विभाग की संयुक्त की टीम द्वारा की गई रैकी व सुरागरसी पतारसी के आधार पर बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान मिशन शक्ति फेज-5 तथा मानव तस्करी रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 02 किशोर श्रमिक बालश्रम करते मिले, श्रम विभाग द्वारा नियोजकों को मौके पर ही नोटिस देकर किशोर श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। अभियान के अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों, जनरल स्टोर व दुकानदारों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया व हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है। अभियान में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थानाध्यक्ष उ.नि. योगेन्द्र सिंह, म.का. सीता देवी, श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन, चाईल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here