महराजगंज। बीते मंगलवार की रात घुघली थानाक्षेत्र के ग्राम विशुनपुर गबडुआं में घरेलू मामले में पिता पुत्र का आपस में मारपीट हो गया। जिसमें पिता की मृत्यु हो गईं। मामले में पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बीते रात थाना घुघली पुलिस को पीआरवी के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम विशुनपुर गबडुआं निवासी घुरहू यादव की उसके पुत्र मुरारी के साथ घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गई थी। जिसमें घुरहू घायल है। प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल घुरहू को अस्पताल भेजवाया गया। लेकिन बुधवार को घुरहू की अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। इस संबंध में सीओ सदर आभा सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।