जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा शीतलहर के दृष्टिगत तहसील सदर के राजस्व गांव कोतवालपुर में मुसहर परिवारों में कम्बल वितरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया जा रहा है।
कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्वे कराकर शासन के द्वारा संचालित योजनाओं से संतृप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किया कि मुसहर परिवार के लोग जिस जगह पर रह रहे है, उस जमीन का मालिकाना हक देने की कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त को मुख्यमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत आवास दिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में अन्य जो भी व्यक्ति सक्षम है आगे आये और गरीब और असहायो को कम्बल वितरित करें।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने गोमती नदी और सई नदी के संगम स्थल पर राजेपुर गांव में जाकर प्राचीन रामेश्वरम मन्दिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और मन्दिर की भव्यता और प्राचीनतम को देखकर पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि यह प्राचीनतम स्थल जनपद के धरोहर है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, अतिरिक्ति उप जिलाधिकारी के साथ नौकायान किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जरूरत मदों को भी कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा महर्षि अष्ट्रावक्र की तपोभूमि का दर्शन-पूजन भी किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Also read