फरेंदा,महराजगंज। कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सोमवार की रात नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर असहायों व दीन दुखियों को कंबल प्रदान किया। इस दौरान मौजूद नायब तहसीलदार से उन्होंने कहा कि प्रशासन इस बात को लेकर सतर्क रहे कि किसी गरीब की मौत ठंड से न होने पाए।
विधायक वीरेंद्र चौधरी ने रेलवे स्टेशन परिसर,बस स्टैंड तथा पेड़ों के नीचे प्लास्टिक तानकर रात बिता रहे करीब सौ लोगों में कंबल बांटा। उन्होंने कहा कि शर्दी,भूख और बरसात से हर एक की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। अमूमन देखा गया है कि जिसकी सत्ता होती है उसके लोग चिन्हित लोगों तक ही यह सरकारी लाभ उपलब्ध कराते हैं,यह उपकार नहीं एक तरह का पाप है। तहसील प्रशासन के जिम्मेदारों को सचेत करते हुए उन्होंने कहा ध्यान रखें इसमें राजनीति और भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह लाभ एक एक जरूरतमंद तक पंहुचना चाहिए।
विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि जरूरी नहीं कि वे हर मौके पर उपलब्ध रहें या मैं रहूं तभी कंबल वितरण हो। गांव गांव जाकर राजस्वकर्मी स्वयं चिन्हित करें कि जरूरतमंद कौन है। उन्हें हर हाल ठंड से बचाना है। कंबल और अलाव ऐसे लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित हो। विधायक चौधरी ने तहसील प्रशासन से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि फरेंदा विधानसभा क्षेत्र में यह सुविधा हर जरूरतमंद को मिले।
Also read