एग्ज़िकान इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड के कॉर्पोरेट मुख्यालय में दिसंबर माह में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैठकों का सफल आयोजन

0
151

मुंबई – एग्ज़िकान इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड ने दिसंबर माह में अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय में कई उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय बैठकों का सफल आयोजन किया। ये बैठकें कंपनी की वैश्विक विस्तार की रणनीति का हिस्सा रहीं और विभिन्न देशों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल रहीं!

यूएई, ब्राजील, अमेरिका, ईरान , स्वीडन और इटली से आए व्यापार प्रतिनिधिमंडलों ने एग्ज़िकान
के साथ के सहयोग पर चर्चा की, कई MoU हुए और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिनमें मेगा-इवेंट्स और लक्जरी प्रदर्शनियों का आयोजन, विमानन व्यवसाय में नए अवसर और दक्षिण अमेरिका के गतिशील बाजार में एग्ज़िकान का विस्तार शामिल हैं।

एग्ज़िकान के प्रबंध निदेशक एम. क्यू. सैयद ने कहा, “हमें विभिन्न देशों के साथ सहयोग करने और वैश्विक प्रदर्शनी और इवेंट उद्योग में नवाचार लाने के नए अवसर मिल रहे हैं, और एग्ज़िकान बेशक एक ग्लोबल कंपनी बनने की और अग्रसर है,
इस से पहले कभी भी किसी एक महीने शायद किसी एक्सहिबिशन इंडस्ट्री के प्राइवेट ऑफिस में पाँच बड़े देशों के इतने बड़े हाई लेवल डेलीगेशन नहीं आए, हमें विश्वास है कि ये सहयोग हमें अपने वैश्विक विस्तार की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।”

एग्ज़िकान इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस लिमिटेड , भारत की एकमात्र एंड टू एंड एग्ज़ीबिशन और इवेंट सर्विसेज कंपनी है जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। एग्ज़िकान वैश्विक स्तर पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का मुख्यालय नई मुंबई में है और इसके अपनी ग्रुप कंपनिया और कार्यालय कार्यालय दुबई, अबुधाबी, हांग कांग और थाईलैंड में एवं नेटवर्क ऑफ़िस दुनिया के अन्य बीस देशों में फैले हुए हैं!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here