नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश में 15 लोग मारे गए हैं. आज रामपुर में हिंसा पथराव और आगज़नी हुई है.
नई दिल्ली/लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश में 15 लोग मारे गए हैं. आज रामपुर में हिंसा पथराव और आगज़नी हुई है. यूपी के IG लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि रामपुर में एक शख़्स की मौत हुई है. प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गये और जमकर पथराव हुआ. कानपुर में आज फिर भीड़ ने हिंसा की. बेगमगंज में लोगों ने पुलिस चौकी को फूंक दिया. वहीं, मुज़फ्फरनगर में भी हालात बिगड़ गए. यहां 200 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और 14 पर एफआईआर हुई है, साथ ही कम से कम 50 दुकानें सील की गई हैं. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए बवाल के मामले में 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 124 एफआईआर दर्ज हुई हैं.
उधर, बिहार में नागरिकता कानून के खिलाफ लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने आज बंद बुलाया है. पटना में RJD की रैली में हज़ारों लोग पहुंचे. दूसरी तरफ, दिल्ली में जामिया से लेकर राजघाट तक प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहा. दिल्ली के दरियागंज इलाक़े में हुए हंगामे के 15 आरोपियों को तीस हज़ारी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि शीलमपुर में हुई हिंसा के आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Also read