महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठायें महिला पुलिस

0
34
एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय ने बैठक कर दिये निर्देश
 
ललितपुर। रिजर्व पुलिस लाइन्स के सभागार में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एएसपी अनिल कुमार व सीओ सदर अभय नारायण राय ने समस्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मिशन शक्ति के सम्बन्ध में गोष्ठी कर, मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के दृष्टिगत कम्यूनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एएसपी ने महिला थानाध्यक्ष समेत समस्त महिला बीट आरक्षी के साथ बैठक कर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए। एएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अभियान के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्र में पडऩे वाले स्कूल, कॉलेज आदि के खुलने तथा छुट्टी के समय अपनी टीम के साथ भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर सतर्क नजर रखे जाने और रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मन्दिरों, पार्क, अस्पताल, डैम आदि स्थानों पर सतत भ्रमणशील रहना सुनिश्चित कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं, हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में महिलाओं/बच्चियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। पीडित महिलाओं की उचित काउन्सलिंग करने हेतु महिला बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया। निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन मिशन शक्ति अभियान के तहत एण्टीरोमियों टीम के साथ क्षेत्र में निकलकर मुहल्ले-मुहल्ले व गाँव-गाँव जाकर महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर उनके साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उत्पीडऩ की रोकथाम हेतु जागरूक किया जाये। थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर बालिकाओं, महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा, मिशन शक्ति अभियान के तहत हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देंशित किया गया। महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक करने हेतु निर्देंशित किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here