पुलिस ने किया हत्या का खुलासा आरोपी सिपाही गिरफ्तार

0
33
अमेठी।नगर के आवास विकास कॉलोनी के पास दो दिन पहले घर मे घुसकर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।सुलतानपुर रोड स्थित आवास विकास कालोनी रेडीमेड कपड़ो का व्यवसाय करने वाली दिव्या अग्रहरि की घर मे घुसकर शनिवार को हत्या कर दी गई थी। मृतका के पति ने रवि शुक्ला नाम के एक सिपाही पर हत्या का आरोप लगाया था।घटना के बाद पुलिस ने पति और मृतका के मोबाइल नंबर के सीडीआर के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पहले मृतका के भाई ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचने पर परिजन आक्रोशित हो गए और पति को छोड़ने के साथ ही आरोपी सिपाही के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही रवि शुक्ला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सोमवार की सुबह पुलिस ने आरोपी सिपाही रवि शुक्ला को बाईपास से गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले आवास विकास के पास हुई हत्या के मुख्य आरोपी रवि कुमार पुत्र छन्नालाल निवासी कनौती थाना फफूंद जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त रवि कुमार ने अपना जुर्म कबूल किया है। बताया है कि रवि कुमार शुक्ला सितंबर माह में 112 डायल पर तैनाती के दौरान दिव्या अग्रहरि के संपर्क में आया था।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here