सेवा से स्वर्ग मिलता है और सेवा ही धर्म है चैयरमेन मौअज़्जम इंजीनियर!

0
30

नजीबाबाद। मानव सेवा से स्वर्ग मिलता क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं उक्त विचार विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने आजाद चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहे साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा भाव से होने वाले हर काम में वह सारथी की भूमिका अदा करेंगे। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मौअज़्जम खां ने कहा कि जो लोग सेवा का भाव मन में लेकर काम करते हैं वह सराहनीय कदम है जिसकी सराहना होना चाहिए कार्यक्रम में रोजी-रोटी से जोड़ने वाले सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटिशन के केन्द्र को खोलें जाने की सभी वक्ताओं ने प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय कार्य और सेवा कार्य बताया। अब्दुल शकूर की अध्यक्षता व महताब खान चांद के संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम को वसीम बख्श, अमित कुमार,  मोहम्मद अहमद, महक खान, राकेश कुमार, नरेंद्र, रवि, राजू घाघट, मौहम्मद फरमान, नाजिम अहमद, संजय मेहरा, सुशील आर्य, मौसूफ, वासिफ, मोनिस अहमद, सुमन वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया जबकि बड़ी संख्या में नगर व आसपास क्षेत्रों की सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने हिस्सा लेकर सेवा कार्य की सराहना करते हुए ट्रस्ट के उज्जवल भविष्य की कामना की!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here