नहटौर में कार व स्कूटी की टक्कर से स्कूटी सवार 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई व एक वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के नहटौर क्षेत्र के गांव तुराब नगर नंगला निवासी रेशमा पत्नी मुजाहिद उम्र 30 वर्ष अपने 5 वर्षीय बेटे अरहम व एक वर्षीय बेटे अरशियान के साथ अपने मायके नहटौर के मौहल्ला सराय तले वाली में बुधवार को आई थी। बताया जाता है कि गुरुवार की सायं रेशमा का 27 वर्षीय भाई शादाब पुत्र रफीक अपनी बहन रेशमा व दोनों भांजों को स्कूटी से छोड़ने तुराब नगर नंगला जा रहा था, जब उनकी स्कूटी नहटौर नूरपुर मार्ग गांव खंडसाल के पास पहुंची तो सामने आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने एम्बुलेंस की सहायता से चारों को सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने 5 वर्षीय मासूम अरहम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रेशमा व शादाब की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मासूम बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वही कार सवार कार मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक मासूम बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कार की टक्कर ने ली मासूम की जान!
Also read