स्वामित्व योजना के तहत 27 दिसंबर को ग्रामीणों को वितरित की जाएगी घरौनी

0
28

शाहजहांपुर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को घरौनी का वितरण 27 दिसंबर को किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि घरौनी वितरण का कार्यक्रम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। घरौनी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा मंत्री जेपीएस राठौर होंगे। घरौनी वितरण कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा, जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा ग्रामीणों को घरौनी वितरित की जाएंगी। अपर जिलाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि जिले में 392 गांवों की 61678 घरौनी का वितरण किया जाना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here