शाहजहांपुर। आवास विकास स्थित बचपन स्कूल में स्पोर्टस वीक का शुभारम्भ हुआ। स्कूल के प्रबन्धक रामनरेश यादव, निर्देशिका सुधा यादव, प्रधानाचार्या उज्मा खालिक खान और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने गुब्बारे उड़ा कर स्पोर्टस वीक की शुरुआत की।जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “वर्तमान में सबसे अधिक महत्व समय का ही है, अतः हमें सदैव समय का पालन करना चाहिए।”स्कूल की प्रधानाचार्या उज्मा खान ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल कूद से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। स्कूल की निर्देशिका सुधा यादव ने विद्यार्थियों को खेल का महत्व बताया।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 50 मीटर रेस, फ्लाइंग डिस्क, कैरम, लूडो, चैस, हूला हूप, टाफी रेस, 20 मीटर रेस, फ्रॉग रेस आदि शामिल थे। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शिवानी इन्दु मित्रा और पूनम पाल ने किया। अन्त में स्कूल की निर्देशिका सुधा यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Also read