इटवा सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत में तुर्काेलिया ककरही में पंचायत सरकार भवन सहित पांच गाटा की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। तुरकौलिया ककरही में पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू होने से पहले कुछ लोगों ने यहां की जमीन पर अतिक्रमण कर डाला था। वर्षों से लोगों के समझाने पर भी अतिक्रमणकारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए।
ग्राम पंचायत तुरकौलिया ककरही में पंचायत सरकार भवन की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया।
मुखिया प्रतिनिधि के समझाने पर भी अतिक्रमणकारी अपना अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं हुए। समझाने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के नहीं मानने पर मुखिया प्रतिनिधि सहित लोगों ने इसकी शिकायत की थी।
पंचायत सरकार भवन की जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य के निर्देशन में तहसीलदार के साथ टीम मौके पर पहुंच गए। अतिक्रमण करने वालों को समझाते हुए अपना अपना अतिक्रमण हटा लेने को कहा। लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए।
जिस पर टीम ने सख्ती दिखाते हुए पंचायत सरकार भवन की जमीन से अतिक्रमण हटाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया। इसी दौरान तहसीलदार ने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी कि अगर फिर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पांच राजस्व निरीक्षक, पुरूष लेखपाल 26 व महिला लेखपाल 04 की उपस्थिति रही। जिसमें राजस्व निरीक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, जगत राम तिवारी, खूब सिंह लेखपाल नवीन चौधरी, अजय चौरसिया, सारिका मिश्रा, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, राज कुमार, पन्ना लाल, अभिषेक यादव, अरविन्द मिश्रा, हरिओम वाजपेयी, जितेन्द्र यादव, कौशलेन्द्र आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। जिसमें एसआई गोपाल, नागेन्द्र, का0 प्रवीण, रूद्र प्रताप नायक, रवीश, हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद, हे0का0 राजा राम, संजय, म0कां0 मंजू चौहान आदि उपस्थित रहे।
Also read