Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeMarqueeराष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर मुकदमा...

राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रवक्ता और कवि पवन आगरी पर मुकदमा दर्ज

आगरा। आगरा के कवि व रालोद के पूर्व प्रवक्ता पवन आगरी पर ताज लिटरेचर क्लब की संचालिका भावना वरदान शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। थाना छत्ता में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाए हैं कि वह 10 वर्ष से ताज लिटरेचर क्लब नाम से संस्था संचालित कर रही हैं, संस्था में पवन आगरी भी सदस्य थे जिन्हें दो साल पूर्व निष्कासित कर दिया था।
भावना शर्मा ने आरोप लगाए हैं कि कवि पवन आगरी ने कुछ दिन पहले एक व्हाटस एप ग्रुप पर ताज लिटरेचर फेस्ट नाम से साहित्य उत्सव के अयोजन की पोस्ट डाली। कई लोगों ने उनके पास फोन कर आयोजन में न बुलाने की शिकायत की, इस पर उन्होंने अपनी संस्था के नाम से हो रहे आयोजन का विरोध किया।
आरोप है कि इसके बाद पवन आगरी फोन और संदेश के जरिए अभद्रता, गाली गलौज और धमकी देने लगे। इस मामले में कवि पवन आगरी का मीडिया से कहना है कि उनकी संस्था है जबकि मेरा एक कार्यक्रम है। विवाद से बचने के लिए आयोजन का नाम भी बदल दिया, गलत आरोप लगाने पर कानूनी नोटिस दिया था। इस मामले में इंस्पेक्टर थाना छत्ता बृजेश गौतम ने मीडिया से कहा कि भावना वरदान शर्मा की शिकायत पर आपराधिक संचार और जानबूझकर अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में बीएनएस की धारा 351 (2) और 352 में लगाई गई हैं। जांच के साथ ही विधिक कार्यवाही की जाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular