Sunday, August 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurभारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर भाजपा के...

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर

ललितपुर। भाजपा के उच्च नेतृत्व द्वारा इस वर्ष मनाये जाने वाले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी वर्ष की शुरुआत में आज अटल जी के जन्मदिवस पर नदीपुरा स्थित लीला मेडीकोज पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विशाल चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी का उच्च नेतृत्व इस वर्ष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मशताब्दी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसमें चिकित्सा शिविर भी एक है  और जो आज आयोजित किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि माननीय मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छ भारत के माध्यम से स्वास्थ्य की चिंता करने की अपील की है ।और उसी दृष्टि से हम लोग लोगों की फ्री चिकित्सा और जांचों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि आज इस चिकित्सा शिविर में डॉ विनय सोनी डॉ दीपक चौबे एवं डॉ.तेजस्व श्रीवास्तव द्वारा 270 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया है, हम लोग आगे भी प्रयास करके और भी निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सभी चिकित्सकों और चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन सैदपुर, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरीराम निरंजन,बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे , निवर्तमान अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड,, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला,महेश श्रीवास्तव , क्षेत्रीय सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी , जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अब्दुल नासिर मंसूरी  डॉ अक्षय जैन  भगत सिंह राठौड़, पार्षद रमेश श्रीवास्तव गांधी,ईं राजाराम गोस्वामी ,राजेंद्र त्रिपाठी,  रामजी सोनी, कृष्ण पाल, अनुपम अग्रवाल, जगदीश चौरसिया, पंकज चित्रांश , विक्रम ताराचंद, हरविंदर सिंह सलूजा अभिलाष रिछारिया ,अखिलेश रिछारिया  ,राम रिछारिया शौर्य तिवारी राजकुमार नामदेव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा दीपक चौबे ने किया और ओ पी रिछारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular