19 से 24 दिसंबर तक चलने वाले सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति रहे।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज विधायक सदर डॉ मनोज कुमार प्रजापति व जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कार्यशाला में सदर तहसील के अंतर्गत भौनिया गांव के 09 भूमिहीन लोगों को 80-80 वर्ग मीटर के आवासीय भूमि पट्टे के अधिकार दिए तथा इसका प्रमाण पत्र लाभार्थियों को सौंपा । इस दौरान इन सभी लोगो को ठंड से बचाव के दृष्टिगत कम्बल भी वितरित किया गया।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज के इस कार्यशाला में अधिवक्ताओं को विधायक सदर व जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया। आयुष्मान कार्ड होने से अब इन सभी लाभार्थियों को 05 लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष निशुल्क इलाज हो सकेगा।
इस मौके पर विधायक,जिलाधिकारी सहित अन्य वक्ताओं ने सुशासन दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि शासन की मंशानुरूप अपने विभागीय कार्यों एवं दायित्वों का समयबद्ध ढंग से व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण करें। कमजोर वर्गों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें समुचित ढंग से मिले, शिकायतकर्ता को कार्यालयों में बार बार ना आना पड़े तथा विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों में जन सहभागिता सुनिश्चित हो यही सुशासन है । इसको साकरित करने में सभी लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए ।
इस मौके पर जनपद में विभिन्न विभागों से संबंधित उपलब्धियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवलोकन किया गया।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार ,सीएमओ डॉ गीतम सिंह , पीडी साधना दीक्षित , समस्त एसडीएम तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read