हमीरपुर जनपद में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा पैसे लिए जाने की सूचना का विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया है।
समाचार पत्रों में प्रकाशित उक्त सूचना का जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने संज्ञान लेते हुए सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद हमीरपुर में यदि किसी के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर किसी भी तरह की धनराशि की मांग की जाती है तो ऐसे व्यक्ति की रिकॉर्डिंग कर ले तथा उसके संबंध में संबंधित एसडीएम अथवा जिलाधिकारी कार्यालय को तत्काल सूचित करें। धनराशि की मांग करने वाले ऐसे व्यक्ति पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनाधिकृत रूप से धनराशि की मांग करने वाले संबंधित के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर ऐसे व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा । उन्होंने बताया कि सामान्य मीटर को स्मार्ट मीटर बदलने का कार्य पूर्णतः निशुल्क है ।
Also read