इटावा। करनाल हरियाणा में एन्टी करपशन ऑफ इण्डिया के रविवार को हुये भव्य सम्मान समारोह में एक बार फिर अतुल निगम,प्रेसीडेन्ट इटावा को उनके द्वारा लगातार किये जा रहे समाज के लिये किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिये मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता पुनीत इस्सर(महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाया)व अली खान ने सम्माननित किया।अतुल निगम द्वारा बच्चो को पढाई के लिये सहयोग करना,जो एक समामाजिक कार्य का हिस्सा है।इसके अलावा उनकी पूरी टीम मेम्बर्स के सहयोग से स्कूलो,सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के सहयोगी डाक्टरो व स्टाफ के सहयोग से समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन विभिन्न स्कूलो में लगातार करवाते रहते हैं।इसी क्रम में अभी 22 अक्टूबर 2024 को इटावा जिला कारागार में भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन,जेल सुपरेन्टेन्डेन्ट कुलदीप सिंह भदौरिया व सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति रहे डा.प्रोफेसर प्रभात कुमार के सहयोग से किया गया था,जिसमें उनके सहयोगी मेम्बर्स मनोज गुप्ता,विकास राजपूत, विनय कुमार,अजय कुमार,कुश राजपूत,लव राजपूत,विवेक राजपूत व कमलापति आदि के सहयोग से सौ कम्बल व केले कैदियों में वितरित किये गये थे।अतुल निगम व उनकी सहयोगी टीम जो कि उनके द्वारा चलाये जा रहे,एनजीओ हैल्प फार यू के सहयोग से समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर,पुलिस कप्तान संजय वर्मा के सहयोग व एसपी काइम सुबोध गौतम के सहयोग से समय-समय पर स्कूलो में यातायात नियमो का पालन करे आदि पर कैम्पो का आयोजन करवाया जाता रहा है।जिसमें स्कूली बच्चो में यातायात के नियमों का पालन करने को बताया जाता है।अतुल निगम व उनके एनजीओ हेल्प फॉर यू को कई बार इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों द्वारा भी उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किया जा चुका है।
एंटी करपशन फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया,करनाल ने अतुल निगम को किया सम्मानित
Also read