आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में बैंकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंकों के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खाता खोलना तथा सीसीएल करने को लेकर जानकारी दी तथा बैंकों के अन्तर्गत लंबित आवेदनों की पत्रावलियों के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी । जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने लखपति दीदी योजना को लेकर कहा सभी बैंकों को इस पर कार्य करना है। ब्लॉक मिशन मैनेजर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। कोई भी आवेदन गलत ना हो उसपर ध्यान दिया जाए। पंच सूत्र का पालन करें। रिकॉर्ड अपडेट रहे। उप निदेशक कृषि द्वारा एग्री जंक्शन योजना के अन्तर्गत बैंक वार लंबित आवेदन तथा डूडा विभाग द्वारा पीएम स्व निधि के अन्तर्गत बैक वार लंबित आवेदनों के विषय में जानकर दी। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम उद्योग योजना, पीएमईजीपी ,उद्यान विभाग द्वारा भी संबंधित प्रमुख योजनाओं के विषय में बैंक बार लंबित आवेदनों के विषय में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एलडीएम अमित बिश्नोई, डिप्टी कलेक्टर रमेश बाबू ,उपनिदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह एवं संबंधित अधिकारी तथा बैंकों के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read