वीर बलिदान दिवस पर विद्वानों का उद्बोधन

0
22
सनातन हिंदू संस्कृति का अभिन्न अंग है सिख पंथ: डॉ अजय मणि त्रिपाठी
अतीत के गौरव और बलिदान को संजो कर ही होगा महान राष्ट्र का निर्माण
गोरखपुर। महान राष्ट्र के निर्माण का आधार उसके अतीत के गौरव और बलिदान में निहित होता है। राष्ट्र की भावी पीढ़ी को इससे परिचित कराना वर्तमान का दायित्व है। यह दायित्व बोध बहुत आवश्यक है। यह गर्व करने का विषय है कि सनातन वैदिक हिंदू संस्कृति से सिख पंथ जैसे बलिदानी और शक्तिशाली समाज का अभ्युदय हुआ है। संतों और सिख गुरुओं की तपस्या और उनके बलिदान को सदैव याद किया जाना चाहिए।
देवरिया सेवा समिति बनवारी लाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ अजय मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित वीर बाल दिवस के अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने यह बातें कहीं । डॉक्टर मणि ने कहा, कि अतीत के गौरव एवं बलिदान को संजोकर ही देश के नागरिक  राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिख धर्म कोई अलग धर्म नहीं है, बल्कि सनातन हिंदू संस्कृति का ही एक स्वरूप है।  कोई भी राष्ट्र अपने अतीत के इतिहास गौरव, एवं बलिदान को विस्मृत कर महान नहीं बन सकता है।
 विषय प्रस्तावक डॉ राजेश मिश्र ने कहा, कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी ने जहां एक तरफ वीर बाल दिवस के माध्यम से बालकों के अंदर त्याग एवं बलिदान की भावना पैदा कर उत्साह भरने का कार्य किया है, तो दूसरी तरफ बच्चों के अधिकारों की रक्षा, उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना, और उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने का भी बल प्रदान किया है। मध्यकालीन भारतीय संस्कृति धर्म एवं राष्ट्रीय संप्रभुता को अच्छुण बनाए रखने का कार्य संत कवियों और सिख गुरुओं ने किया है।
श्री वीरेंद्र कुमार सिंह जिला अभियान संयोजक वीर बाल दिवस ने अपने उद्बोधन में कहा, कि बलिदानी वीर बालकों के जीवन चरित्र से देश का बाल समूह समाज में मूल्यों एवं सिद्धांतों की रक्षा कर सकता है। यह तभी संभव है जब वह अनुशासन, समानता एवं भक्ति भावना के साथ कार्य को संपादित करेगा।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रेम अग्रवाल ने कहा, कि इस प्रकार के कार्यक्रम से  बालकों के अंदर चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण की भावना विकसित होती है।  कार्यक्रम का संचालन श्री सुधीर मद्धेशिया जी नगर महामंत्री भारतीय जनता पार्टी नगर क्षेत्र देवरिया ने किया
उक्त अवसर पर श्री रमेश जी नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  सुभाष तिवारी सभासद नगर पालिका देवरिया, श्री बजरंगी त्रिपाठी नगर मंत्री देवरिया श्री गुलाबचंद चौरसिया, श्री दीपक वर्मा नगर उपाध्यक्ष देवरिया, श्री जय राम त्रिपाठी शक्ति केंद्र संयोजक देवरिया, डॉ राधेश्याम शुक्ल भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बीआरडी पीजी देवरिया, रविशंकर नाथ त्रिपाठी नगर मंत्री देवरिया, रविंद्र राव नगर उपाध्यक्ष देवरिया, श्री अनूप शर्मा सहसंयोजक नगर देवरिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here