कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बीआईएस ( भारतीय मानक ब्यूरो) कैसे कार्य करता है तथा मानक बनाना एवं प्रमाणित करना शासकीय निर्देश, गाइडलाइन के विषय में बीआईएस से आये प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना तथा बीआईएस के अधिनियमों के विषय में भी बताया गया। हॉलमार्क, बीआईएस केयर एप पर भी जानकारी दी तथा कितनी वस्तुओं को बीआईएस का लाइसेंस लेना पड़ता है आदि के विषय में भी बताया गया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद में जिला उद्योग केन्द्र का कोई कार्यालय नहीं था तथा जनपद सम्भल में सम्भल पवांसा के पास जिला उद्योग केन्द्र के कार्यालय का निमार्ण चल रहा है शीघ्र कार्यालय स्थापित हो जाएगा। औद्योगिक आस्थान निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी इसके लिए एक सप्ताह में भूमि चिन्हित करके अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। पीएम विश्वकर्मा के अन्तर्गत 18 ट्रेडों को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री युवा योजना को लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऋण प्राप्त करने के लिए योग्यता तथा अनुदान तथा अन्य विषय में जानकारी प्रदान की गयी । जिलाधिकारी ने कहा इसके अंतर्गत निर्धन लोगों को इसके अंतर्गत लाभ प्राप्त हो तथा हर गांव तथा हर नगर से इसमें लोग शामिल रहें इस पर भी ध्यान दिया जाए।जनपद में 6 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कराने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्लेज पार्क बनाने के लाभों पर भी चर्चा की गयी तथा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरण एवं कॉमन फैसिलिटी सेंटर में विद्युत की समस्या के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरांत व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापार बंधु के सदस्यों द्वारा समस्याएं बतायी गयीं। जिसमें सम्भल बहजोई मार्ग पर बस संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्भल पवांसा मार्ग पर जींस कारोबारियों के लिए हयात नगर के पास भूमि चिन्हित की गयी है वहाँ मार्केट बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देशित किया। बहजोई नवीन मंडी स्थल के गेट नंबर एक के पास सड़क निर्माण को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री अन्न, प्रौढ़ शिक्षा एवं रैनवाटर हार्वेस्टिंग आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चंदौसी में शक्ति नगर के पास खुले नाले की समस्या, आधार कार्ड, आदि की रखी गयीं समस्याओं को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, उपायुक्त जीएसटी चंदौसी धर्मेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी, उद्योग बंधु व्यापार बंधु के सदस्य फूल प्रकाश, कौशल किशोर वार्षेण्य, ताहिर सलामी, अखिलेश अग्रवाल आदि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
Also read