सेहत सही ,लाभ कई कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जा रहा प्रचार प्रसार
रेडियो कार्यक्रम प्रसारित करने के साथ साथ हो रहा गाँव गाँव संपर्क व प्रचार
ललितपुर। साई ज्योति संस्था ललितपुर द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी के द्वारा गैर सरकारी संस्था स्मार्ट, दिल्ली के सहयोग से सेहत सही ,लाभ कई कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी मुक्त भारत अभियान कैम्पेन का आयोजन विभिन्न ग्रामों मे किया जा रहा है । जाखलौन सहरिया आदिवासी बस्ती मे आयोजित कार्यक्रम में टी बी हारेगा, देश जीतेगा,में समुदाय के लोगों को टी.बी.पर जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ आर एन सोनी जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा टी.बी. की बीमारी पर विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि टीबी बैक्टीरिया से होने वाली बीमारी है, जो हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे में फैलती है। यह आमतौर पर फेफड़ों से शुरू होती है। डॉ सोनी ने कहा कि फेफड़ों की सबसे कॉमन बीमारी टीबी ही है, लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गला, हड्डी आदि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। टीबी का बैक्टीरिया हवा के जरिए फैलता है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह-नाक से निकलने वाली बारीक बूंदों से यह इन्फेक्शन फैलता है। उन्होंने कहा टीबी के मरीज को उपचार के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि किसी भी सूरत में डॉक्टर द्वारा बताई गई दवा का नियमित सेवन न छूटे। वह नियमित रूप से उन दवाओं को लेना रहे। डॉक्टर से पूछे बिना दवा बंद न करें।
सामुदायिक रेडियो ललित लोकवाणी के प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया की टीबी का बैक्टीरिया शरीर के जिस भी हिस्से में होता है, उसके टिश्यू को पूरी तरह नष्ट कर देता है और इससे उस अंग का काम प्रभावित होता है। उन्होंने टीवी के लक्षण बताते हुए कहा कि 2 हफ्ते से ज्यादा लगातार खांसी, खांसी के साथ बलगम आना, कभी-कभार खून भी, भूख कम लगना, लगातार वजन कम होना, शाम या रात के वक्त बुखार आना, सर्दी में भी पसीना आना, सांस उखड़ना या सांस लेते हुए सीने में दर्द होने जैसे कोई भी लक्षण होते हैं तो जांच जरूर करवाएं। श्री तिवारी ने कहा की खुले में न थूकें – सिर्फ एक्स रे पर भरोसा न करें – कल्चर टेस्ट कराएं– डॉक्टर से पूछे बिना दवा बंद न करें। उन्होंने बताया कि टीबी मरीजों की सहायता के लिए निक्षय पोर्टल तैयार किया गया है। नि-क्षय डिजिटल पोर्टल टीबी से पीड़ित व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नि-क्षय मित्र बनकर आंदोलन का समर्थन करें और पहल पर चर्चा करने के लिए बताएं, ताकि कोई भी टीबी से पीड़ित न रहे।
इसके साथ सामुदायिक रेडियो ललित लोकवाणी के वरिष्ट साथी काशीराम यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति ज्यादा ध्यान नहीं देते है ऐसे में इस प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर लें। इसका इलाज एवं जाँच मुफ्त में की जाती है और बताया की ललित लोकवाणी 2010 से संचालित और हमारा उद्देश्य श्रोताओं तक स्वास्थ्य,शिक्षा के साथ साथ खेती की भी जानकारी किसानो दी जाती है की कैसे खेती और पशुपालन की नई से नई जानकारी एक्सपर्ट के द्वारा उपलब्ध कराना। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाई जाती है | जिससे सम्बंधित लोगो को फायदा भी हो रहा है, साथ साथ में आसपास के लोकल कलाकारों द्वारा लोकगीतों के माध्यम से लोगो को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों का मनोरंजन भी कराया जाता है और कहा की सब के इसी तरह के प्रयास से हम 2025 तक भारत को टीबी मुक्त भारत बना सके। हमारे प्रधानमंत्री जी का भी यही उद्देश्य है की हम टीबी मुक्त भारत बनाये। टीवी हारेगा देश जीतेगा। इस अवसर पर लाल सिंह ,शिव सिंह,रामस्वरूप,इमरान खान ,काशीराम यादव , देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ सामुदायिक रेडियो ललित लोकवाणी के वरिष्ट साथी काशीराम यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति ज्यादा ध्यान नहीं देते है ऐसे में इस प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरुर लें। इसका इलाज एवं जाँच मुफ्त में की जाती है और बताया की ललित लोकवाणी 2010 से संचालित और हमारा उद्देश्य श्रोताओं तक स्वास्थ्य,शिक्षा के साथ साथ खेती की भी जानकारी किसानो दी जाती है की कैसे खेती और पशुपालन की नई से नई जानकारी एक्सपर्ट के द्वारा उपलब्ध कराना। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी पहुंचाई जाती है | जिससे सम्बंधित लोगो को फायदा भी हो रहा है, साथ साथ में आसपास के लोकल कलाकारों द्वारा लोकगीतों के माध्यम से लोगो को एक मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों का मनोरंजन भी कराया जाता है और कहा की सब के इसी तरह के प्रयास से हम 2025 तक भारत को टीबी मुक्त भारत बना सके। हमारे प्रधानमंत्री जी का भी यही उद्देश्य है की हम टीबी मुक्त भारत बनाये। टीवी हारेगा देश जीतेगा। इस अवसर पर लाल सिंह ,शिव सिंह,रामस्वरूप,इमरान खान ,काशीराम यादव , देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also read