Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeएएनएम गर्भवती के प्रति संवेदनशील होकर करें कार्य: डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा

एएनएम गर्भवती के प्रति संवेदनशील होकर करें कार्य: डॉ.शैलेंद्र मणि ओझा

भनवापुर के महनुआ खास में आयोजित टीकाकरण शिविर में ग्रामीणों को किया जागरूक
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र सीएचसी सिरसिया अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र मणि ओझा ने शनिवार को क्षेत्र के महनुआ खास में आयोजित टीकाकरण शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम संध्या एवं आशा गीता उपस्थित मिली तथा 23 बच्चों समेत 7 गर्भवती को सेवा दी जा चुकी थी। अधीक्षक ने सत्र पर उपस्थित अनिरुद्ध, समर, राजा, दिवशीं शिवम आदि के अभिभावक तथा आसमा, सरिता, शबनम, शिवांगी आदि गर्भवती महिलाओं से एएनएम के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं की विषय में जानकारी ली ।अधीक्षक ने एएनएम तथा आशा बहू को गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीकरण तथा संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने की बात की, जिसे जच्चा और बच्चा को सुरक्षित किया जा सके तथा कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत दी जाने वाली निःशुल्क अल्ट्रासाउंड एवं अन्य सुविधाएं के लिए आम जनमन को जागरूक करे। डॉ ओझा ने एएनएम तथा आशा बहू को गर्भवती महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular