बच्चों को गोरखपुर ले जाकर मुख्य ऐतिहासिक स्थानों का कराया गया भ्रमण

0
10

मिठवल सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र मिठवल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाज़ारडीह के बच्चों ने शनिवार को गोरखपुर स्थित आंचलिक विज्ञान केंद्र व चिड़ियाघर का भ्रमण किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापक किरन प्रभा पांडे ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षिक यात्रा को सुबह आठ बजे रवाना किया। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाने व बच्चों की विद्यालय में रूचि पैदा करने के उद्देश्य से सरकारी स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। तमाम उत्साही अध्यापक भी अपने स्तर से विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करते हुए कान्वेंट स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाज़ारडीह के बच्चों को प्राकृतिक तत्वों व वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराने के उद्देश्य से गोरखपुर चिड़ियाघर व आंचलिक विज्ञान केंद्र, नौका विहार, गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कराया गयाl  जिसमें विद्यालय के समस्त अध्यापक सुशीला देवी, अभिनीति जायसवाल, नम्रता उपाध्याय, कुमकुम उपाध्याय, पंकज श्रीवास्तव, विवेक कुमार आज लोग मौजूद रहेl

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here