पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग में 12 परिवारो मिलाया गया

0
8

संभल (बहजोई) पुलिस अधीक्षक जनपद संभल के के बिश्नोई की देखरेख में चलाई जा रही पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10 30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया जहां पर 12 परिवारों को मिलाया गया कुल 93 पत्रावली सुनकर 34 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तीन पत्रावली में विधिक कार्यवाही  करने की संतुति की गई तथा 19 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर  अखिलेश अग्रवाल विधि परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट तथा संगीता भार्गव पूनम अरोरा सीमा आर्य बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता कंचन माहेश्वरी एवं उप निरीक्षक ओमप्रकाश मनोहर सिंह तथा कांस्टेबल उषा रश्मि गहलोत आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here