विश्व ध्यान दिवस आर्ट ऑफ लिविंग ने किया सघन जनसम्पर्क

0
12

ललितपुर। आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर चैप्टर ने कई शिक्षण संस्थान, आफिस व अन्य संस्थाओं से सघन सम्पर्क कर विश्व ध्यान दिवस के बारे में विस्तार से बताया। सभी से रात्रि 8 बजे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर जी के साथ यूट्यूब चैनल पर ध्यान करें व अपने जीवन को खुशहाल व शान्त व संयमित बनायें। आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर के जिला प्रतिनिधि ने हमें बताया संयुक्त राष्ट्र संघ ने पूरे विश्व में योग दिवस की तर्ज पर ध्यान दिवस की घोषणा की है और प्रत्येक वर्ष 21 दिसंबर को पूरे विश्व में विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जगदीश द्विवेदी ने जनपद क ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर खड़ोबरा स्थित पं. रुद्र नारायण त्रिवेणी शर्मा मेमोरियल हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक आशीष दीक्षित और स्कूल स्टाफ व बच्चों को विश्व ध्यान दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जगजीत सिंह जाखड़ ने राजकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों में जाकर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था व ध्यान दिवस आयोजित करने पर संयुक्त राष्ट्र संघ का आभार प्रकट किया। शुभम देवलिया ने सभी से श्रीश्री रविशंकर जी के साथ विश्व दिवस पर ध्यान करने का आग्रह किया। विश्व योग दिवस की इन तैयारियों में आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर चैप्टर के सभी सदस्यगण साथ रहे। उल्लेखनीय है कि आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर के तत्वाधान में किडी पब्लिक स्कूल, जी.डी.मेमोरियल स्कूल, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, सिटी मोंटेशरी स्कूल, लेडी बेकन स्कूल, कोलकाता पब्लिक स्कूल आदि में सम्मिलित सम्पर्क करके सभी से ध्यान करने का अनुरोध किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here