Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeबछईपुर विद्यालय पर बाल संसद चुनाव में प्रधानमंत्री पद पर 23 मतो...

बछईपुर विद्यालय पर बाल संसद चुनाव में प्रधानमंत्री पद पर 23 मतो से विजयी

पहली बार ईवीएम एप्लिकेशन से हुआ परिषदीय विद्यालय में बाल संसद चुनाव
बच्चों को लोकतंत्र की हर पहलू का ज्ञान जरूरी- अर्जुन प्रसाद वर्मा
पहली बार विद्यालय में ईवीएम एप्लिकेशन से चुनाव होने पर प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय की हो रही प्रशंसा
पौली। पौली ब्लाक के माडल प्राथमिक विद्यालय बछईपुर में बाल संसद चुनाव का आयोजन ईवीएम एप्लिकेशन द्वारा कराया गया। जनपद में पहली बार ईवीएम एप्लिकेशन से चुनाव होने पर प्रधानाध्यापक की जमकर प्रशंसा हो रही है। यह एप्लिकेशन ईवीएम मशीन की ही तरह कार्य करता है।
खण्ड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा के निगरानी में चुनाव शुरु हुआ। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय पर ईवीएम एप्लिकेशन के द्वारा बाल संसद का चुनाव शुरु हुआ। प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव में फिजा, अनीशा, उजमा और सौम्या ने दावेदारी पेश की। सभी प्रतिभागियों को चुनाव चिह्न प्रदान किया गया और ईवीएम, वीवीपैट का उपयोग एंव मतगणना संबंधी सभी को जानकारी दिया गया। कक्षा 1 से 5 तक के सभी नामांकित 152 बच्चों ने वोट डाला। इसके पश्चात मतगणना शुरु किया। जिसमें फिजा खातून को 23 मतों से प्रधानमंत्री पद के लिए विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र सौपा गया। इनके कैबिनेट में कुल 28 मंत्री पद बच्चों को दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी पौली अर्जुन प्रसाद वर्मा ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को पद व गोपनियता का शपथ दिलाया और अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्हें लोकतंत्र के हर पहलू का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रधानाध्यापक विनोद पांडेय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को बधाई दी।
कार्यक्रम में एआरपी राजेंद्र प्रसाद यादव, हरिराम यादव, राजेश गुप्ता, दिलीप कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम वृक्ष कन्नौजिया, शिक्षक ऋषि शंकर यादव, देवी चरन, सुमित्रा, सूरज कन्नौजिया, प्रेमा देवी, माधुरी, पुष्पा, भगेलू, राम उजागिर सहित तमाम अभिभावक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular