जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, उपचार जारी
ललितपुर। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दी को शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान पाया गया कि बन्दी ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। सूचना मिलने पर पुलिस महकमे के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाला बंदी गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज होना बताया जा रहा है।
शुक्रवार की सुबह जिला कारागार में निरूद्ध शहर के मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी करीब 22 वर्षीय मुक्कू राजा उर्फ यशराजा पुत्र भगवान सिंह लम्बे समय से जिला कारागार में निरूद्ध है। मुक्कू राजा के खिलाफ धोखाधड़ी, डकैती की मंशा से चोट पहुंचाने और चोरी का सामान बरामद होने जैसे संगीन मामलों के अलावा गैंगस्टर जैसे मामले दर्ज हैं। वर्ष 2024 के शुरू होते ही गैंगस्टर एक्ट के तहत मुक्कू राजा को उसके साथियों में सक्रिय सदस्य ग्राम मऊमाफी निवासी प्राण सिंह कबूतरा पुत्र रज्जन और ग्राम बम्हौरी नांगल निवासी राजा सिंह पुत्र रामसिंह यादव के साथ जेल भेजा गया था। शुक्रवार की सुबह मुक्कू राजा द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लेने की घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं दूसरी ओर जेल प्रशासन द्वारा आलाधिकारियों को भी घटनाक्रम की सूचना दी। हालत बिगडऩे पर आनन-फानन में मुक्कू राजा को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मुक्कू राजा का उपचार शुरू कर दिया गया था।
घटनाओं को ऐसे अंजाम देता था मुक्कू राजा
एक जनवरी 2024 को तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण सिंह ने मुक्कू राजा, प्राण सिंह व राजा सिंह के खिलाफ गैंगस्टर की धारा 2/3 के तहत कार्यवाही करते हुये दर्ज एफआईआर में अंंकित कराया गया था कि 10 जुलाई 2023 को अपराह्न करीब 2.16 बजे महरौनी के ग्राम पड़वा निवासी राहुल अहिरवार पुत्र हीरालाल ने गैंग लीडर मुक्कू राजा व उसके साथियों में प्राण सिंह व राजा सिंह के खिलाफ धारा 392 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी थी। यह भी अंकित किया गया कि मुक्कू राजा अपने साथियों के साथ आमजनता के साथ साजिश के तहत लोगों को अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर कुछ दूर बाद गाड़ी रोककर चाकू अड़ाकर रुपये लूटने का अभ्यस्त अपराधी हैं।
Also read