फर्रुखाबाद के विकासखंड कायमगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिलियां में आज डायट राजलमाई के डी0एस0 एड0 प्रशिक्षु अंबिका एवं मानसी द्वारा प्राथमिक विद्यालय टिलियां में कक्षा एक एवं कक्षा 2 का निपुण एसेसमेंट टेस्ट लिया गया जिसमें उपस्थित बच्चों में 80% बच्चे निपुण पाए गए डाइट के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों का आकलन करने पर बच्चों का बारी-बारी आकलन करके एवं विद्यालय की व्यवस्था देखकर प्रशिक्षु बहुत- प्रभावित हुई एवं विद्यालय स्टाफ के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद गंगवार सहायक अध्यापक राहुल कुमार सोनी गुप्ता एवं रसोइए उपस्थित रहे
Also read