यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव कुमार, वरिष्ठ मंडलीय वित्त प्रबन्धक डॉ आर.के.भारती, वरिष्ठ मंडलीय कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव, और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लखनऊ अंचल प्रमुख (महाप्रबंधक) श्री राजेश कुमार, क्षेत्र प्रमुख श्री मार्कण्डेय यादव, एवं दोनों विभागों के अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
इस समझौता ज्ञापन के तहत, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के 15,000 से अधिक कर्मचारियों को यूनियन बैंक में वेतन खाता खुलवाने पर कई लाभ प्राप्त होंगे। यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख श्री राजेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के सैलरी अकाउंट पर एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और दस लाख रुपये तक का जीवन बीमा प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 2 लाख रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा, अस्पताल में भर्ती होने पर 30,000 रुपये तक की पेमेंट, रीटेल लोन की ब्याज दरों में छूट और हर तिमाही निशुल्क स्वास्थ्य जांच भी दी जाएगी। ये सभी सुविधाएँ यूनियन बैंक के कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज के तहत उपलब्ध कराई जाएंगी।
मण्डल रेल प्रबंधक श्री आदित्य कुमार ने कहा कि इस पहल से पूर्वोत्तर रेलवे के लगभग 15,000 कर्मचारी लाभान्वित होंगे और विभाग ने कर्मचारियों के कल्याण के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
वरिष्ठ मंडलीय कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव जी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी श्री गौरव पटेल एवं श्रीमति नैन्सी अग्रवाल के अधक प्रयास की भी सराहना की।
कार्यक्रम के समापन पर यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री मार्कण्डेय यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और इस महत्वपूर्ण सहयोग की सराहना की।
यह समझौता ज्ञापन दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग और समन्वय को और भी मजबूत करेगा, जिससे कर्मचारियों को बेहतर वित्तीय सुरक्षा और सुविधाएँ मिलेंगी।
Also read