बाराबंकी में प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन पर लखनऊ विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस के सैकड़ो की संख्या में नेताओं और पदाधिकारियो को बड़ी संख्या में बाराबंकी जिले के विभिन्न थाना इलाकों में होम अरेस्ट बुधवार को किया गय है होम अरेस्ट के दौरान बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ कोतवाली में होम अरेस्ट किए गये कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सियाराम यादव ने कहा कांग्रेस नेताओं और और पदाधिकारियों को जबरन घर से उठाया गया है उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के बल पर हम सभी को घरों से होम अरेस्ट कराने वाली सरकार हो जाएं सावधान हम सभी सरकार से डरने वाले नहीं है अभी तो शुरुआत है आगे आर पार की लड़ाई और विधानसभा लखनऊ घेराव के लिए जंग जारी रहेगी होम अरेस्ट के दौरान तहसील बार अध्यक्ष रामप्रताप सिंह कुंवर बहादुर यादव दिनेश शुक्ला पवन यादव सरवन चचा सूरज दीक्षित उमेश कुमार सोनी समय तमाम पदाधिकारी व नेता का गानों की मौजूदगी में हैदरगढ़ सो अजय प्रकाश त्रिपाठी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
विधानसभा लखनऊ का घेराव करने जा रहे सैकड़ो कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों को होम अरेस्ट किया गया।
Also read