अमेठी। नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। उपक्रीड़ाधिकारी मो मोसर्रफ खॉ ने बताया कि प्रथम क्वार्टर फाइनल में झांसी मण्डल ने 22-14 से मीरजापुर मण्डल, द्वितीय क्वार्टर फाइनल में आजमगढ़ मण्डल ने 25-22 से मेरठ मण्डल तृतीय क्वार्टर फाइनल में अयोध्या मण्डल ने 26-23 से वाराणसी मण्डल तथा चतुर्थ क्वार्टर फाइनल में लखनऊ मण्डल ने 21-11 से गोरखपुर मण्डल को पराजित किया। अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक परमेन्द्र सिंह तौहीद खान संयुक्त सचिय उ०प्र० हैण्डबाल संघ अमित पाण्डेय उपक्रीडाधिकारी मो मोसर्रफ खॉ व शमीम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में प्रेम प्रकाश संदीप राय परमेन्दर सिंह ब्रिजेश खरवार पंकज यादव सचिन शुक्ला अमित कुमार पाण्डेय सूर्यभान जय सिंह गोविन्द निषाद विमलेश ध्रुव एवं उज्ज्वल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Also read