कोठी-बाराबंकी। थाना कोठी क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व में रात्रि में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में हुई चोरी का स्वाट, सर्विलांस तथा कोठी थाने की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा खुलासा करते हुवे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरों के कब्जे से रुपये गिनने की मशीन, तमंचा, सम्बल आदि सामान बरामद कर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दिनाक 09-11-2024 को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कैसरगंज शाखा प्रबंधक आशीष संचान ने कोठी थाने पर सूचना दिया गया कि दिनाक 08-11-2024 की रात्रि करीब 02:20 बजे अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर बैंक में चोरी की गई है। उक्त सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वाट, सर्विलांस व थाना कोठी की संयुक्त टीम को घटना के खुलासे व चोरों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी।
मामले की जांच में लगी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से दिनांक 18-12-2024 को घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों रोहित कोरी पुत्र जगन्नाथ कोरी व दीपक पुत्र रामचन्दर निवासी ग्राम ससारा बाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे में एक नोट गिनने की मशीन, 220 वर्क आर्यवर्त बैंक जमा पर्ची, 2 जोडी पायल,1अदद तमंचा, 2 ज़िंदा कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों द्वारा कोठी क्षेत्र में एक अन्य चोरी की घटना कारित करने की बात स्वीकार किया गया है। एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के भाई राहुल को थाना लोनीकटरा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है एवं रोहित का भाई नितिन जेल में है, जिनके साथ दोनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए जाते थे। आर्यवर्त ग्रामीण बैंक में घटना कारित करने से पूर्व दोनों ने रेकी की थी, जिसमें दीपक द्वारा बैंक के अन्दर जाकर सेंध काटने के स्थान आदि को चिन्हित किया गया था। उन्होंने ये भी बताया कि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में रात्रि को सेंध काटकर रोहित अन्दर गया एवं दीपक बाहर ही खड़ा रहकर निगरानी करता रहा। अन्दर जाकर रोहित ने कैश काउण्टर चेक किया, किन्तु कोई नकदी न मिलने पर उसने नोट गिनने की मशीन चोरी कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों शातिर चोरो के खिलाफ मुकदमा।दर्ज करते हुवे जेल भेज दिया है।