महराजगंज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में गुरुवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने डीएवी नारंग इंटर कॉलेज घुघली और श्रीशिव जपत सिंह जनता इण्टर कॉलेज भिटौली बाजार एवं राजकीय पॉलटेक्निक कालेज पुरैना का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने इन कालेजों में परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे और मेडिकल सुविधा के बारे में जनकारी ली । जिलाधिकारी द्वारा कालेजों के खिड़की-दरवाजे सही कराने और लाइट-पानी की सुबिधा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिया गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और कर्मचारी उपस्थित रहें।
Also read