Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeलायन्स क्लब सुल्तानपुर सैंट्रल द्वारा किया गया ऊनी वस्त्रों और कंबल का...

लायन्स क्लब सुल्तानपुर सैंट्रल द्वारा किया गया ऊनी वस्त्रों और कंबल का वितरण

सुल्तानपुर।लायन्स क्लब सुल्तानपुर सैंट्रल द्वारा  भयंकर सर्दी को देखते हुए समाज के वंचित लोगों को ऊनी कपड़े और कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्री लाल चन्द सरोज,अधिशाषी अधिकारी (नगर पालिका, सुल्तानपुर)  द्वारा विशिष्ठ अतिथि लायंस क्लब के पूर्व वाइस मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन सीए सौरभ कांत की उपस्थिति में किया गया। अधिशाषी अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब की सराहना की और आगे भी ऐसे ही समाजसेवी कार्य क्लब के साथ मिलकर करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम को पूर्व वाइस मल्टीपल चेयरमैन लायन सीए सौरभ कांत, डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम मैनेजर श्री सौरभ मिश्रा, लायंस के पूर्व गवर्नर लायन सतीश श्रीवास्तव एवं क्लब अध्यक्ष लायन शबीहुल हसनैन ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव एडवोकेट लायन आशीष अग्रवाल ने किया।
कंबल वितरण में विशेष योगदान लायन मनोहर सिंह का रहा। जिन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी कमलजीत कौर के स्मृति में कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोगी प्रदान किया।
कार्यक्रम में लाo गुरदेव सिंह, कोषाध्यक्ष लाo जसबीर सिंह, लाo सुनील अग्रवाल, लाo धर्मेंद्र चोपडा, लाo विनोद जयसवाल, लाo जाहिर जैदी, लाo नर्जिस जैदी, लाo रागिनी जायसवाल, लाo प्रतिपाल सिंह, लाo आशेष श्रीवास्तव, लाo आज़ाद सेठ, लाo बृजेश खत्री, लाo सतपाल सिंह श्री विजय अग्रवाल एवं सुश्री सरिता यादव (सदस्य, बाल कल्याण समिति) आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular