डीएवी एकेडमी मे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

0
106
अम्बेडकरनगर डीएवी अकादमी ने तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया
डीएवी अकादमी ने 15 से 17  दिसंबर तक अपना वार्षिक खेल महोत्सव सफलतापूर्वक आयोजित किया, जिसमें छात्रों ने उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल दौड़, गुब्बारे छोड़ने और ज़ुम्बा सत्र से हुई, जिसके बाद स्केटिंग, ताइक्वांडो, मंकी रेस, बटरफ्लाई रेस, 100 मीटर और 600 मीटर दौड़, तथा खो-खो, कबड्डी और वॉलीबॉल जैसे टीम खेलों का आयोजन किया गया।
छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। इस आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक श्री आनंद कुमार आर्य, प्रबंध समिति के सदस्य श्री भूपेन्द्र मेहरोत्रा और श्री अमिताभ आर्य, तथा मुख्य अतिथि श्री अतुल कुमार सिंह, श्रीमती रीता प्रकाश मणिकर्णिका , श्री राजन सुमन और श्री प्रवीण गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई। उन्होंने छात्रों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन विद्यालय की समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर एक बड़ी सफलता साबित हुआ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here