बच्चों को ले जाती हुई 02 मारूति वैन सीज4 स्कूल बसों का चालान2 ओवर साइज ट्रक पकड़े सुभाष चंद्र राजपूत ने

0
14
फर्रुखाबाद जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।  अभियान में विद्यालयों के नाम पंजीकृत 4 स्कूल बसों को बिना परमिट एवं बिना फिटनेस संचालित पाये जाने पर चालान किया गया व 1 स्कूल वाहन को थाना राजेपुर में सीज किया गया। इन वाहनों पर रू0 70 हजार का जुर्माना लगाया गया। विद्यालयों में संचालित निजी वाहनों की सघन जांच की गयी। जांच के उपरान्त 2 मारूति वैन को स्कूली छात्रों को ले जाते हुये पाया गया, उन पर रू0 64 हजार का जुर्माना लगाकर थाना राजेपुर में सीज किया गया।
चेकिंग के दौरान 2 ट्रक ओवर साइज माल लदे हुये एवं बकाया कर में संचालित पाये जाने पर सीज किये गये तथा उन पर रू0 52 हजार जुर्माना लगाया गया। चेकिंग टीम में प्रवर्तन सुपरवाइजर राजीव मिश्रा, प्रवर्तन सिपाही संजीव शर्मा आदि साथ रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here