सुमेरपुर हमीरपुथ। पंधरी के ग्रामीणों ने आए दिन हो रही घटनाओं के मद्देनजर सदर विधायक को ज्ञापन भेजकर बांदा एवं सिसोलर मार्ग में स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है।
पंधरी निवासी संजय प्रजापति, गोरेलाल यादव, कल्लू सिंह, बच्चा प्रजापति, सर्वेश कुटार, रामजी सिंह आदि ने सदर विधायक डा. मनोज कुमार प्रजापति को ज्ञापन भेजकर गांव के मध्य से गुजरे बांदा एवं सिसोलर मार्ग में स्पीड ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्पीड ब्रेकर न होने से आए दिन हादसे होते हैं और लोगों की जानें जा रही हैं। पिछले सप्ताह एक मासूम को कार ने कुचल दिया था। इसी तरह एक छात्रा को सीडीओ की कार ने टक्कर मार दी थी। ग्रामीणों ने सदर विधायक से स्पीड ब्रेकर बनवाकर हादसे रोके जाने की मांग की है। विधायक ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Also read