ललितपुर। रविवार की देर शाम जाखलौन रोड जुगपुरा पर अंधी रफ्तार से भाग रही थार जीप का कहर देखने को मिला। पहले मोटर साइकिल चालक को टक्कर मारी फिर सड़क किनारे जा रहे पैदल राहगीर को रौंद दिया। घटना के बाद गम्भीर रूप से घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां घायल पैदल राहगीर को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थार जीप संख्या यू.पी. 94 ए.ए. 1999 जाखलौन की ओर से अंधी रफ्तार में भागती हुयी शहर की ओर जा रही थी। देर शाम करीब पौने आठ बजे जाखलौन रोड जुगपुरा स्थित पेट्रोल पम्प के पास से अपनी मोटर साइकिल संख्या यू.पी. 94 एस 7379 टीवीएस मोटर साइकिल से गुजर रहे ग्राम कुमरौल निवासी दिनेश कुमार पुत्र नन्दराम को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ा और गम्भीर रूप से घायल हो गया। तदोपरान्त अनियंत्रित हुयी कार ने आगे चलकर पैदल जा रहे धौर्रा निवासी करीब 30 वर्षीय सोनू यादव पुत्र ऊदल यादव को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के बाद सोनू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं राहगीरों की मदद से घायल दिनेश कुमार व सोनू यादव को एम्ब्युलेंस के जरिए उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सोनू यादव को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों में आक्रोश फैल गया। वहीं दूसरी ओर घटना को लेकर तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इधर घटना की जानकारी लगने पर सीओ सदर अभय नारायण राय मौके पर पहुंचे और जांच -पड़ताल शुरू कर दी। वहीं मृतक सोनू यादव के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाली कार थार को पुलिस ने जब्त कर कोतवाली में खड़ा करवा दिया।
Also read