बढ़नी सिद्धार्थनगर। गेटवे ऑफ नेपाल का प्रसिद्धनगर पंचायत बढ़नी में स्थित आर्यकन्या एवं दयानंद विद्यालय के छात्र / छात्राओं ने धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से विश्व विख्यात अयोध्या नगरी का भ्रमण करते हुए वहाँ की प्राचीन विरासत और नव निर्माण हो रहे दिव्य, नव्य और भव्य मंदिर में स्थित श्रीराम लला को देख प्रसन्न और आनंदित हो उठे।
शैक्षणिक भ्रमण पर गए विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीराम पैड़ी, हनुमान गढ़ी तथा सरयू तट आदि प्रसिद्ध स्थानों पर जाकर धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। तदोपरांत भ्रमण करते हुए हजारों की लंबी कतार में लगकर छात्र छात्राओं ने का दिव्य, नव्य और भव्य मंदिर में विराजमान प्रभु श्रीराम लला का दर्शन कर प्रफुल्लित हो उठे और विद्यार्थियों ने तीव्र ध्वनि से जयसियाराम का जयघोष किया। शास्त्रों में वर्णित अवध धाम के उल्लेखनीय स्थानों का भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं का समूह वापस अपने गंतव्य पर पहुंचा।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक वीपी शुक्ला, जुग्गीराम राही, राजेश कुमार, चन्दा लाल, दीपक अग्रहरि, रामबरन यादव, लौहर राम, गणेश पाण्डेय, सुश्री वर्षा वर्मा, रेणुका श्रीवास्तव, रीता शाही, वीरेंद्र पाण्डेय, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, आशीष यादव, ऋषि अग्रहरि आदि भूमिका सराहनीय रही।
Also read