एकेटीयू द्वारा आयोजित स्टेट टेक्निकल फेस्ट में मारी बाजी
श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज आफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट, लखनऊ की टीम रोबोटिक्स ने डा0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी की स्टेट लिटरेरी -टेक्निकल प्रतियोगिता में सर्वाधिक तीन गोल्ड मेडल (जिसमें रोबोवार, रोबो सुमो तथा रोबोरेस हैं), जीतकर अपने कालेज को गौरवान्वित किया।
कॉलेज के संस्थापक इं0 पंकज अग्रवाल एवं सह-संस्थापिका इं0 पूजा अग्रवाल जी ने बताया कि कॉलेज टीम रोबोटिक्स ने अपने लगन, परिश्रम, समर्पण एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने रोबोट से जीत हासिल की जो कि श्री रामस्वरूप कालेज के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं रोबोटिक्स क्लब के फैकल्टी कोआर्डिनेटर प्रो0 उद्येश पोरो का उत्साहवर्धन किया एवं बधाई दी।
Also read