Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeबिना आलस्य कियेव प्रातःकाल ही गोमती मित्र जुटे जाते हैं सफाई में

बिना आलस्य कियेव प्रातःकाल ही गोमती मित्र जुटे जाते हैं सफाई में

सुल्तानपुर।स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के चलते धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना चुके गोमती मित्र मंडल ने अपनी मुहिम को और धार देने का मन बना लिया है।रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन पूर्णिमा के स्नान को आये श्रद्धालुओं से गोमती मित्रों ने धाम पे स्वच्छता बनाये रखने के लिये निवेदन किया।प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने “न ये जात न वो जात,अब होगी बस स्वच्छता की बात” के नारे के साथ गोमती मित्रों को हर घर,प्रतिष्ठान,सरकारी दफ्तर,निजी दफ्तर में जाकर लोगों को अब केवल सरकारी व्यवस्था के भरोसे ना रहते हुए स्वयं भी अपने अगल-बगल स्वच्छता का ध्यान रखने के लिए समझाने का प्रयास करेंगे। सभी प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपने प्रतिष्ठान के सामने एक कूड़ा दान रखने के लिए समझाया जाएगा।लोगों को सीताकुंड धाम आने,वहां की स्वच्छता देखने व मां गोमती की आरती में पहुंचने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
 साप्ताहिक श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,संत कुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,रामकुमार मौर्य,अमित पांडा,सेनजीत कसौधन दाऊजी,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,सुजीत कसौधन,सोनू सिंह,आयुष,प्रांजल,अर्पित,श्याम,अवनीश,लड्डू,रोहित आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular