Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarquee29वें मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का हुआ रंगारंग आगाज

29वें मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का हुआ रंगारंग आगाज

बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण- सांसद
सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 29वें मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह का रंगारंग आगाज हुआ। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल व विशिष्ट अतिथि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही ने संयुक्त रूप से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों ने शांति के प्रतीक कपोत व गुब्बारों को छोड़कर समारोह के औपचारिक शुरुआत की घोषणा किया। गत वर्ष के तीनों जनपद के चैम्पियन अवधेश, राजकुमार,ओम, कुसुम व नैंसी ने मशाल के साथ मैदान का एक चक्कर लगाया। कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि केंद्र व सूबे की सरकार परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहतर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है़। बेसिक शिक्षा में प्रदेश अच्छा प्रदर्शन कर रहा है़। बच्चों की प्रतिभा निखारने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है़ और परिषदीय शिक्षक इसके लिए लगातार प्रयास भी कर रहे हैं। उन्होंने तीनों जनपदों के बच्चों को शुभकामनाएं दिया। सदर विधायक ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है़। सरस्वती वंदना पूमावि सिसई खुर्द , स्वागत गीत कंपोजिट विद्यालय पचपेड़वा , सर्व धर्म प्रार्थना कंपोजिट विद्यालय परसा खुर्द के बच्चों ने प्रस्तुत किया। पूमावि बूड़ा के बच्चों के योग प्रदर्शन को खूब सराहना मिली। मेजबान जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय समारोह में बस्ती मंडल के तीनों जनपदों से लगभग 1300 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस दौरान जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह ,  सुरेश प्रसाद, सीमा द्विवेदी व उपेंद्र नाथ उपाध्याय, जिला स्काउट मास्टर महेश कुमार, शैक्षिक संगठनों के राधेरमण त्रिपाठी, उदयशंकर शुक्ला,अंबिका यादव, बालकृष्ण ओझा, अखिलेश पांडेय, सुधीर तिवारी, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर , देवेंद्र यादव, अभय पांडेय सहित बालकृष्ण मिश्र, जीशान खलील, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी , ब्लॉक व्यायाम शिक्षक व शारीरिक शिक्षा अनुदेशक आदि मौजूद रहे।
प्रथम दिन बस्ती का रहा दबदबा
मंडल स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन जूनियर स्तर बालिका वर्ग के 400 मीटर दौड़ में बस्ती की राधिका ने बाजी मारी। सिद्धार्थनगर की नैंसी द्वितीय रही। 200 मीटर में बस्ती की कुसुम प्रथम व संतकबीरनगर की प्रिया द्वितीय, 100 मीटर में बस्ती की बबली प्रथम व कुसुम द्वितीय रही।बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में बस्ती के अमित निषाद प्रथम व अमृत लाल द्वितीय रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में सिद्धार्थनगर की ज्योति प्रथम व संध्या द्वितीय , 50 मीटर में बस्ती की सुमित्रा प्रथम व संतकबीरनगर की अंशिका द्वितीय रही। बालक वर्ग के 50 मीटर में बस्ती की अबू तलहा प्रथम व संजीत द्वितीय रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular