उच्च प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

0
20
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर विकास क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत बिस्कोहर में रविवार को ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल परिवार द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बिस्कोहर  में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ पैनल द्वारा भनवापुर क्षेत्र के तक़रीबन 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निशुल्क जांचें की गई और मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।मेडिकल कैंप का उद्घाटन अजय गुप्ता आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष बिस्कोहर एवं ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलटी हॉस्पिटल के संरक्षक डॉ डीके गुप्ता और संचालिका डॉ निधि गुप्ता द्वारा किया गया।
उद्घाटन में रामनरेश पासवान जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा एवं  अंजलि गुप्ता शिक्षिका एवं  बृजेश जयसवाल उपस्थित रहे।निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन के संदर्भ में  डॉ डीके गुप्ता ने अवगत कराया कि ओम ऑर्थोपेडिक एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल  द्वारा जन स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत पूरे जनपद में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निशुल्क चिकित्सा चलाई जा रही है जिसके तहत लगभग 15 कैंप का आयोजन किया जा चुका है इसी श्रृंखला  में उच्च प्राथमिक विद्यालय  नगर पंचायत बिस्कोहर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया और दवा वितरण किया गया ।
 भनवापुर के सुदूरवर्ती  ग्रामीण अंचल में जहां आम जनमानस को चिकित्सा सेवाएं सहजता से उपलब्ध नहीं हो पाती है ऐसे सभी दूर दराज क्षेत्रों में ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशली हॉस्पिटल परिवार अपनी टीम के साथ जन सामान्य को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।संचालिका डॉ निधि गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों में सामान्य रूप से  गठिया, सांस फूलना, मोतियाबिंद और मधुमेह जैसी आम बीमारियां बढ़ रहीं हैं। महिलाओं में विशेष रूप से  श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, महावारी की अनियमितता खून की कमी आदि परेशानियां दिखाई दीं। दूर दराज की ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात की जागरुकता उत्पन्न करना अत्यंत आवश्यक है। मेडिकल कैंप में आर्थोपेडिक सर्जन, जनरल सर्जन,फिजीशियन एवं डेंटल सर्जन ने चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ साथ में रक्त जांच, यूरिक एसिड जांच, रक्तचाप जांच,बोन डेंसिटी जांच की सुविधा उपलब्ध रही। कैंप में प्रमुख रूप से डॉ डीके गुप्ता, डॉ विनोद पांडेय, डॉ ब्रजकिशोर, डॉ संतोष मिश्रा , डॉ निधि गुप्ता ने चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया।  कार्यक्रम के अंत में डॉ निधि गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में पिंटू, सनी,  समीद, चंदन, शिवम यादव, मनोज यादव , आनंद , विनय शर्मा, गुलजार, संतराम, अजय, सूर्यपाल, कीर्ति, रुखसाना, सोनिया , जोगिंदर, विपुल, आनंद त्रिपाठी  अवधेश जी आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here