बरेली : मीरगंज भाजपा विधानसभा प्रभारी भगवान सिंह गंगवार ने रविवार को दियोरिया अब्दुल्लागंज क्षेत्र का दौरा किया। अपने दौरे के क्रम में भाजपा नेताओं ने बूथ अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने सहकारी साधन समिति के उपसभापति शाहनवाज के इंडियन इलेक्ट्रॉनिक धर्मकांटा पर बूथ अध्यक्ष, संयोजक, सह संयोजकों के साथ बैठक की।
विधानसभा 119 मीरगंज मंडल मीरगंज के शक्ति केंद्र नंदगांव के अंतर्गत गांव दियोरिया, लाभेड़ा दुर्गाप्रसाद, सलामतगंज, शीशमखेड़ा, अब्दुल्लागंज, नंदगांव के बूथ अध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा उन्हें पटुका पहनकर अभिनंदन किया l जिसमें बूथ अध्यक्ष दियोरिया शाहनवाज, उमेश मौर्य, राजपाल गंगवार, गुलाब सिंह, रामचंद्र, नबी अहमद आदि बूथ अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कहा की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ हम सभी मिलकर ही आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतो से जीत दर्ज करेंगे।
इस दौरान पूर्व प्रधान अनवार खां, सतीश गंगवार पूर्व प्रधान भैरपुर, एडवोकेट मोहित शर्मा, चम्मू खा, अब्दुल रहमान खा आदि लोग उपस्थित रहे ल
Also read