सिद्धार्थनगर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को स्थापना दिवस बड़े ही को धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार शुक्ल तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर अभय श्रीवास्तव प्राचार्य बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज, तन्मय पांडेय, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी एवं दीपक मिश्रा जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने अतिथियों का हरित स्वागत कर अपने उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत किया एवं केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य एवं ध्येय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई किंतु 15 दिसंबर को रविवार होने के कारण हम उसे शनिवार को मना रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के संगीत शिक्षक आदेश जायसवाल के देखरेख में तैयार करवाए गए थे। जिसका विद्यार्थियों ने बड़े ही मनोहारी ढंग से प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जहां एक तरफ विभिन्न प्रदेशों की अपनी अलग अलग कुछ विशेष पहचान रखने वाले राजस्थानी नृत्य, कश्मीरी नृत्य आकर्षण के केंद्र थे तो वहीं दूसरी तरफ राधा कृष्ण नृत्य एवं स्कूल चले हम गाने पर बाल नृत्य ने अपने मनोहारी प्रस्तुति से लोगों को बरबस करतल ध्वनियों करने के लिए मजबूर कीं। अतिथि वक्ताओं ने अपने अभिभाषण में केंद्रीय विद्यालय स्थापना दिवस की सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा संगठन के कार्यों एवं उसके उद्देश्यों की प्रशंसा किया एवं विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि भूरी सराहना की। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुधाकर पांडेय ने 15 दिसंबर 1963, संगठन की स्थापना से लेकर अबतक की स्थिति एवं समय समय पर इसमें हुए बदलाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा शुभि द्विवेदी ने अपने प्रभावी अभिभाषण में संगठन को एक विद्यार्थी की निगाह से देखा। मंच संचालन का कार्य कक्षा नवीं के अदिति श्रीवास्तव एवं शाश्वत ने किया। कार्यक्रम का संयोजन अश्वनी कुमार राय एवं यामिनी शर्मा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सिराज अहमद सिद्दकी द्वारा किया गया।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में धूम धाम से मनाया गया स्थापना दिवस
Also read