पत्रकार मो.राशिद के निधन पर श्रद्धाजंलि दी

0
31

इटावा। पत्रकार मोहम्मद राशिद उर्फ तस्लीम मियां निवासी रानी बाग का सैफई पीजीआई अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया।वह काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। वह अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ गए।स्व.राशिद का दफीना(मिट्टी) शनिवार को बाइस ख्वाजा कब्रिस्तान में गमगीन माहौल में हुआ।सैकड़ों लोगों ने मिट्टी में शामिल होकर मरहूम मो.राशिद के लिए रब तआला की बारगाह में मग़फ़िरत के वास्ते दुआये की व उनके आवास जाकर शोकाकुल परिवार लो ढांढस बंधाया।मोहम्मद राशिद ने अपने केरियर में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं और अपनी निष्पक्ष और प्रभावशाली लेखनी से पत्रकारिता को एक नई दिशा दी।उनकी पत्रकारिता की शैली और सामाजिक मुद्दों पर उनके विचार हमेशा प्रासंगिक और प्रभावशाली रहे।मोहम्मद राशिद का निधन पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है।वह अपने पीछे एक समृद्ध विरासत और प्रेरणा का स्रोत छोड़ गए हैं।उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए,उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।मरहूम मो.राशिद को  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य महामंत्री विशुन यादव,उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान,उपाध्यक्ष वीरेश मिश्रा,गौरव डुडेजा,नील कमल,खादिम अब्बास, सोहम यादव,शावेज़ नक़वी,ब्रजेश शुक्ला, निहाल खान,संजय सक्सेना,मसूद तैमूरी, राजेन्द्र भसीन,इंतजार अहमद,मसरूर खान,सुनील यादव बब्लू,शारिब एजाज़, मुजफ्फर अली लड्डन,शाहनवाज आलम, खुर्शीद,अदनान,बृजेश सक्सेना,गुलशन कुमार,दिलीप सिंह आदि प्रमुख हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here