शोहरतगढ सिद्धार्थनगर। परसिया विद्युत सब स्टेशन बकाया विधुत बिल की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन मे विधुत उपखण्ड परसिया कार्यालय द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का बैनर ले कर रैली निकाल कर विधुत उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है। रैली परसिया विधुत उपखण्ड कार्यालय से निकल कर आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के छतहरा, छतहरी, नरायनपुर, गडाकुल शोहरतगढ़ बाजार नीबी दोहनी मेढवा सहित पूरे क्षेत्र में रैली निकाली गई। इस जागरुक रैली के दौरान एसडीओ विनोद कुमार ने लोगों से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए बकाया बिल भुगतान करने के लिए अपील किया है। रैली में जेई पंकज कुमार ने लोगों को एकमुश्त बकाया बिल जमा करने के लाभ छूट के बारे में जानकारी दिया है। इस दौरान जेई पंकज कुमार विश्वकर्मा, अवर अभियंता राजेश साहनी, सत्येन्द्र कुमार, राधेश्याम, विनित रावत, महेंद्र सिंह, अर्जुन, लवकुश, माशुक अली, अरविंद चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।
Also read